इस वर्ष साढ़े छह लाख से अधिक ऑफर लेटर वितरित करेगी केन्द्र सरकार : गिरिराज सिंह

WhatsApp Channel Join Now
इस वर्ष साढ़े छह लाख से अधिक ऑफर लेटर वितरित करेगी केन्द्र सरकार : गिरिराज सिंह


बेगूसराय, 27 अक्टूबर (हि.स.)। रोजगार मेला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 अक्टूबर को देश भर में 51 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर, पटना, धनबाद एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। पटना में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नियुक्ति पत्र देंगे।

बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने आज कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 अक्टूबर को रोजगार मेला के माध्यम से 51 हजार 116 सरकारी नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही इस वर्ष साढ़े छह लाख से अधिक ऑफर लेटर वितरित किए जाएंगे। खुशी है कि शनिवार को ऑफर लेटर वितरण के लिए पटना में उपस्थित रहूंगा।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 अक्टूबर को दोपहर एक बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे। यह रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की माननीय प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है।

यह रोजगार मेला और रोजगार सृजन के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा तथा युवाओं को उनके सशक्तिकरण एवं राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा। इस अवसर पर हाजीपुर, पटना, धनबाद और पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर में रोजगार मेला का आयोजन होगा। जहां रेलवे के साथ अन्य मंत्रालयों के लिए नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

रोजगार मेला के अवसर पर मुख्यालय हाजीपुर में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस, रेलवे ऑफिसर्स क्लब महेन्द्रू घाट पटना में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह, रेलवे ऑडिटोरियम धनबाद में केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर में भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय उपस्थित रहेंगे।

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस अवसर पर देश भर से चयनित अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के तहत ट्रेन मैनेजर जूनियर एकाउंटस असिस्टेंट, अवर लिपिक, ट्रेन्स क्लर्क, टेक्नीशियन, स्टेशन मास्टर, वरिष्ठ वाणिज्यिक लिपिक सह टिकट लिपिक, प्वायंट्समैन, एमटीएस सहित अन्य पदों के लिए नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story