गिरिराज सिंह ने 189 रोगियों को दिलाई पीएम चिकित्सा कोष से सहायता
बेगूसराय, 08 जनवरी (हि.स.)। असाध्य रोगियों के ईलाज तथा सहायता के लिए स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह के अनुमोदन के आधार पर प्रधानमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से बड़े पैमाने पर रोगियों को सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है।
बेगूसराय के सांसद-सह-केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने 2019 से अब तक के अपने कार्यकाल में अब तक 189 गंभीर और असाध्य रोगियों के लिए प्रधानमंत्री सहायता कोष से आठ करोड़ रुपये से अधिक राशि स्वीकृत कराया है।
भाजपा नेता और सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर ने बताया कि बेगूसराय के 189 कैंसर, लीवर ट्रांसप्लांट, हृदय रोग एवं अन्य असाध्य रोगियों के लिए आठ करोड़ 23 लाख 83 हजार 574 रुपये की अनुशंसा केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया।
इसमें तीन करोड़ पांच लाख 49 हजार 979 रूपये रोगियों को सहायता राशि के रूप में दिया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में करीब एक सौ से अधिक रोगियों की प्रतीक्षा सूची लंबित है। जिन्हें कर्मिक रूप से प्रधानमंत्री सहायता राशि दी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।