गीदड़ के काटने से डेढ़ दर्जन लोग हुए जख्मी
पूर्वी चंपारण,23 अगस्त(हि.स.)। जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के गोरगावां, जटवलिया और हरदिया गांव में बीते रात गीदड़ो ने जमकर आतंक मचाया।
ग्रामीणों के अनुसार पागल गीदड़ ने तीन गांव में लगभग डेढ़ दर्जन लोगो को काटकर जख्मी कर दिया। जिसका उपचार ढाका रेफरल अस्पताल में जारी है। वही गीदड़ो ने कई मवेशियो को भी काट लिया है।
उल्लेखनीय है,कि पिछले साल भी पागल गिदड़ के काटने से जटवलिया में ही दो लोगों की मौत हो गई थी।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।