घरेलू विवाद में युवती ने नदी में लगाई छलांग, खोजबीन जारी

WhatsApp Channel Join Now
घरेलू विवाद में युवती ने नदी में लगाई छलांग, खोजबीन जारी


किशनगंज,19अगस्त(हि.स.)। शहर के मझिया से एक युवती के नदी में डूबने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के मुताबिक युवती यशमीन मझिया खिकीर बस्ती की रहने वाली है। स्थानीय लोगो के मुताबिक युवती का अपनी मां से विवाद हो गया जिसके बाद नाराजगी में युवती ने बगल में ही बहने वाली रमजान नदी में छलांग लगा दिया।

घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। हादसे के बाद नदी में स्थानीय लोगो द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन युवती का कोई पता नही चला। जिसके बाद एसडीआरएफ को सूचना दी गई जहां मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम के द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। खबर प्रेषण तक युवती को बरामद नही किया जा सका है। घटना की सूचना मिलने के बाद नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, संजय पासवान भी मौके पर पहुंचे और कहा की यह काफी दुखद घटना है और ऐसी पुनरावृत्ति नही हो यही उम्मीद है। इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story