गायघाट में गन्ने की खेत में लगी आग से दो एकड़ गन्ना जलकर राख
पूर्वी चंपारण,07 फरवरी(हि.स.)। जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गायघाट मखुआ के समीप बुधवार को गन्ने की खेत में आग लग गई, जिससे करीब दो एकड़ में लगी गन्ने की फसल जलकर बर्बाद हो गई है। बर्बाद फसल गायघाट घटुली के रहने वाले सहोदर भाई किसान मदन सिंह व विक्रामा सिंह की है।
घटना से मायूस पीड़ित किसान विक्रमा सिंह ने बताया कि उत्तम प्रभेद का यह गन्ना बीज के रूप हम लोग मार्च में बुआई के लिए रखे थे। लेकिन यह जलकर राख हो गया। इस घटना में दोनो भाई का करीब चार सौ किण्टंवल गन्ना जल कर बर्बाद हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया कि गन्ने की फसल से अचानक आग की लपटे देख दौड़कर आग बुझाने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।हालांकि लाख प्रयास के बाद भी करीब दो एकड़ की फसल बर्बाद हो गई। आग कैसे लगी इसके कारणो का अभी खुलासा नहीं हो सका है। किसान बृजकिशोर चौधुर सहित कई किसानो ने पीड़ित को मुआवजा देने की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।