गायत्री शक्तिपीठ द्वारा राष्ट्र जागरण के लिए चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ शुभारंभ
सहरसा,05 मार्च (हि.स.)। राष्ट्र जागरण अभियान के निमित 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ सराही वार्ड नंबर 11,नया बाजार में मंगलवार को दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।डाक्टर अरुण कुमार जायसवाल ने कहा -भारतीय संस्कृति में किसी भी कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया जाता है।दीप प्रज्वलन में विशेष अतिथि महापौर बैन प्रिया,डा कल्याणी सिन्हा,प्राचार्या रेणु सिंह, स्वरांजली के भारती,राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रवक्ता सुदीप प्रसाद सिंह,कैप्टेन गौतम सिंह,सरिता पासवान उपस्थित थे।विशिष्ट अतिथि का स्वागत ललन कुमार सिंह एवं अन्य परिजन के द्वारा मंत्र दुपट्टा एवं तिलक लगाकर किया गया।
इस अवसर पर डाॅक्टर अरुण कुमार जायसवाल ने कलश के संबंध में कहा अभी यह कलश मात्र मिट्टी का घड़ा मात्र है।जब हम 33 कोटि देवताओं का आवाहन कर स्थापित करेंगे तो यह मिट्टी का घड़ा नहीं रहकर मंगल कलश हो जाएगा।उन्होंने कहा-सिर्फ महिलाए हीं कलश धारण करने की अधिकारिणी है।कलश यात्रा सिर्फ धार्मिक पूजन हीं नहीं बल्कि जन जागरण की संपूर्ण व्यवस्था है।यह मंगल कलश जिस जिस क्षेत्र, गली,मोहल्ले से होकर गुजरता है वहां की नकारात्मकता स्वतः ही मिट जाती है।मंगल कलश यात्रा से क्षेत्र, मोहल्ला,शहर के साथ साथ संपूर्ण समाज,राष्ट्र एवं संपूर्ण पृथ्वी का उत्थान होता है।
इस अवसर पर सम्मानित अतिथि डाक्टर कल्याणी सिन्हा ने कहा डाॅक्टर अरुण कुमार जायसवाल जी ने अपना सारा जीवन समाज को समर्पित कर दिया।हम जो सोचते हैं और करते हैं हमारे आनेवाली पीढ़ी वैसा हीं करती और सोचती है।उन्होंने खर्चीली शादी के संबंध मे समाज को जागरूक होना की बात कही।सरिता पासवान ने यज्ञ में शामिल होने की खुशी जताई।महापौर बैन प्रिया ने कहा-ईश्वर हर जगह नहीं पहुंच सकता इसलिए मां को बनाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।