आठ घंटे तक घायल अवस्था में पड़ा रहा गेटमेन, ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल

आठ घंटे तक घायल अवस्था में पड़ा रहा गेटमेन, ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल
WhatsApp Channel Join Now
आठ घंटे तक घायल अवस्था में पड़ा रहा गेटमेन, ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल


आठ घंटे तक घायल अवस्था में पड़ा रहा गेटमेन, ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल


बेगूसराय, 22 नवम्बर (हि.स.)। बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी मजोसडीह बहियार सड़क पर अनियंत्रित मोटरसाइकिल पलट जाने के कारण रेलवे गेटमेन गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद करीब आठ घंटे तक सड़क के किनारे खाई एवं जंगल में कराहते रहा, लेकिन वहां देखने वाला कोई नहीं था।

घायल युवक बरौनी थाना क्षेत्र के बारो निवासी शंकर मालाकार के पुत्र पंकज मालाकार है। परिजनों ने बताया पंकज समस्तीपुर जिले बोचहा रेलवे गुमटी पर गेटमेन का काम करता है। ड्यूटी के बाद बछवाड़ा थाना क्षेत्र के अरवा में अपने रिश्तेदार के यहां समारोह में शामिल होकर मजोसडीह रानी पथ बहियार के रास्ते अपने घर बरौनी जा रहा था। इसी दौरान बहियार में अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया।

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद किसी तरह उसने परिजनों को फोन पर घटना की सूचना भी दिया, लेकिन घटना स्थल की सही जानकारी नहीं रहने के कारण जगह नहीं बता सका। जिससे परिजन इधर-उधर ढूंढ़ते रहे, लेकिन कहीं घायल का कहीं पता नहीं चल सका और वह बेहोश होकर गड्ढे में पड़ा रहा। काफी देर बाद बहियार की ओर जा रहे लोगों ने कराहने की आवाज सुनी।

उसके बाद ग्रामीणों ने उसे बेहोशी की हालत में गड्ढे से निकालकर परिजनों को सूचना दिया एवं घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया गया। लेकिन स्थिति चिंताजनक रहने के कारण पटना रेफर कर दिया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। हादसे की सूचना रेलवे के अधिकारियों को भी दे दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story