गैस सिलिंडर से लगी आग में लाखो की संपत्ति जलकर राख
-दो बाइक समेत लाखो रूपये नगदी जलकर हुई राख
पूर्वी चंपारण,08 जून(हि.स.)। जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र की यादवपुर पंचायत के भरवलिया गांव के वार्ड नंबर 11 में शनिवार को करीब 3 बजे खाना बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर के पाइप से लगी आग से लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई।
पीड़ित बिहारी प्रसाद ने बताया कि काम कर घर आए तो अपने पत्नी को खाना बनाने को बोला तो वह गैस चूल्हा जलाकर खाना बना रही थी।इसी बीच गैस के पाइप से आग निकलने लगा। वह चिल्लाते हुए बाहर निकली तब तक आग पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया।अगलगी की इस घटना में राजन महतो,कोशिला देवी,अदालत महतो व मनोज प्रसाद के चार झोपड़ी सहित लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी।
बिहारी प्रसाद ने बताया कि लड़की के विवाह के लिए कर्ज लेकर जीविका से करीब चार लाख रुपया रखा था वह भी जल गयाद्ध इसके साथ ही दो बाइक भी जल गई।आग लगने के बाद घर में रखा दो सिलेंडर भी ब्लास्ट कर गया, जिससे आग और तेज हो गई। अगलगी में कपड़ा, अनाज बर्तन,जेवर सहित नगद जलकर राख हो गया।
अग्नि पीड़ित ने इसकी सूचना स्थानीय थाना के दिया। थाना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर ब्रिगेड को भेज कर आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने भी काफी मशक्कत किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।घटना के बाद अंचलअधिकारी ने टीम भेज कर नुकसान का आकलन कराया है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।