गन्ने के खेत मे लवारिस हालत में लाश को पुलिस ने बरामद किया

WhatsApp Channel Join Now
गन्ने के खेत मे लवारिस हालत में लाश को पुलिस ने बरामद किया


बेतिया, 5 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम चंपारण ज़िला मुख्यालय बेतिया स्थित मझौलिया थाना क्षेत्र के लालसरैया फौजदारी जिरात के गन्ने के खेत में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।सूचना पर पहुंची पुलिस एवं सदर डीएसपी विवेक दीप ने मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतक की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया मलाही टोला वार्ड नं 12 निवासी स्व०रामाज्ञा सहनी के सबसे छोटा पुत्र 30 वर्षीय प्रदीप सहनी के रुप में हुई है।बताया जाता है कि प्रदीप सहनी 1 जनवरी को बाइक लेकर घर से निकला था।4 जनवरी को घटना स्थल के कुछ ही दूरी से मझौलिया पुलिस उक्त व्यक्ति का बाइक बरामद किया था।इसके दूसरे दिन बाइक के कुछ दूरी पर प्रदीप का शव पुलिस ने बरामद किया है।

एफएसएल की टीम एवं डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल पर पहुंच जांच की है।मृतक का चाचा यदुनंदन सहनी ने बताया कि मृतक 1 जनवरी को बाइक लेकर घर से निकला तभी से वापस घर नही आया।हमलोग समझते थे कि कही गया हुआ है।लेकिन एक रोज पहले यहां से पुलिस ने बाइक जब्त कर सूचना दी।तब हमलोगों को शक हुआ।और आज अहले सुबह यहां आकर खोजना शुरु किये तो गन्ना के खेत में शव मिला।इसकी सूचना पुलिस को दी गई।सूचना पर पहुंची पुलिस एवं एसएफएल तथा डॉग स्क्वायड की टीम जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच भेजा।

उन्होंने बताया कि मृतक का ससुराल जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बैरागी है।जो 2020 में हिंदू रीतिरिवाज से हुआ था।मृतक की पत्नी रानी देवी दस रोज पहले जगदीशपुर ताज हॉस्पिटल में एक बेटा का ऑपरेशन द्वारा जन्म दी है।तथा तीन साल की एक बेटी है।घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।घर मे मातम पसरा हुआ है।मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि एक रोज पहले घटना स्थल के से लवारिस बाइक बरामद किया गया है।जो मृतक के पत्नी के नाम से है।मृतक की पत्नी रानी देवी से फोन से बात की गई तो बोली कही गये होंगे।लेकिन आज यहां शव बरामद किया गया है।डॉग स्क्वायड एवं एसएफएल की टीम से जांच कराया गया है।विशेष अन्य पहलुओं पर जांच की जा रही है।शव को पोस्टमार्टम में भेजा जा रहा है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्पष्ट होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story