गन्ना लदे ट्रैक्टर से टकराई कार, एक की मौत तीन गंभीर

गन्ना लदे ट्रैक्टर से टकराई कार, एक की मौत तीन गंभीर
WhatsApp Channel Join Now
गन्ना लदे ट्रैक्टर से टकराई कार, एक की मौत तीन गंभीर


पूर्वी चंपारण,10 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के सुगौली-मोतिहारी राष्ट्रीय उच्च पथ क्षेत्र के बंगरा टोल टैक्स (निर्माणधीन) के एक कार गन्ना लदे एक ट्रैक्टर से टकरा गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छपवा-बंगरा के बीच शनिवार देर रात एक कार पर सवार चार लोग सुगौली आ रहे थे।तभी यह घटना घटी। जिसमे एक चिकित्सक सहित तीन सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक मजहर आलम (33 )वर्ष बताया गया है। जो नगर के स्टेशन रोड स्थित निजी क्लिनिक मैक्स हॉस्पिटल के संचालक थे।

घटना के संबंध में बताया गया है कि मृतक अपने कार से तीन साथियों के साथ पकड़ीदयाल से शादी समारोह से देर रात्रि लौट रहे थे। इसी बीच टोल प्लाजा के समीप कार अनियंत्रित होकर ईख लदे ट्रैक्टर के पीछे से टकरा गई।और कार क्षतिग्रस्त होकर गन्ने लदी ट्रॉली के अंद घुस गई। जिससे कार चालक सहित अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के दौरान मार्ग से गुजर रहे लोगों व पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को बाहर निकाला और इलाज इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां मजहर की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायलों में शामिल श्रवण कुमार, जमशेद आलम,शोहेब आलम का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।

इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जिसमें एक डॉक्टर की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story