गन्धर्वडांगा एनएच 327 ई पर भीषण सड़क दुर्घटना

WhatsApp Channel Join Now
गन्धर्वडांगा एनएच 327 ई पर भीषण सड़क दुर्घटना


किशनगंज,30जुलाई(हि.स.)। जिले के ठाकुरगंज बहादुरगंज रूट पर गन्धर्वडांगा थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी के समीप एनएच 327 ई पर खड़ी ट्रक को चलती हुई ट्रक ने पीछे संतुलन खोकर जोड़दार टक्कर मार दी जिससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार टक्कर के बाद ट्रक चालक और खलासी इस दुर्घटना में बाल बाल बच गये लेकिन एक व्यक्ति घायल हो जाने के कारण इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। वहीं डायल 112 पर घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पौआखाली पुलिस और गन्धर्वडांगा पुलिस पहुंची।घटना की पुष्टि करते हुए इस संबंध में जानकारी देते हुए पौआखाली थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना अहले सुबह की है।

घटना से संबंधित जानकारी के लिए गंधर्वडांगा थाना के थानाध्यक्ष से भी दुरभाष के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु संपर्क नही हो सका।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story