गांधी जयंती के अवसर पर व्यवहार न्यायालय परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
गांधी जयंती के अवसर पर व्यवहार न्यायालय परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम का किया गया आयोजन


किशनगंज,02अक्टूबर(हि.स.)। उच्च न्यायालय, पटना के निर्देश एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, किशनगंज सुशांत कुमार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत व्यवहार न्यायालय परिसर में बुधवार को स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम ओम शंकर, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज की उपस्थिति में किया गया। स्वच्छता कार्यक्रम में व्यवहार न्यायालय के कर्मचारीगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारीगण एवं पारा विधिक स्वयं सेवकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था। सचिव ने कहा की देश की सेवा स्वच्छता से भी कि जा सकती है। नागरिकों को स्वच्छता के प्रति हमेशा जागरुक रहना चाहिए। सचिव ने नागरिकों से अपील किया की जिस तरह अपने घर की स्वच्छता आवश्यक है उसी तरह घर के बाहर भी स्वच्छता रखने की आवश्यकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story