गंडक विभाग के सरकारी आवास पर दस अवैध कब्जाधारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
-मजुरहां वार्ड नं0 33 में बने आवास पर वर्षों से जमा रखे हैं अवैध कब्जा
पूर्वी चंपारण,10 अप्रैल(हि.स.)। गंडक शिविर संख्या 03 के मजुरहां वार्ड 33 में बने जल संसाधन विभाग के सरकारी आवास पर अवैध रूप से कब्जा जमाए लोगो के विरुद्ध नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है। इस मामले में कनीय अभियंता तिरहुत नहर प्रमंडल जीवधारा अजय कुमार चौधरी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
आवेदन में बताया गया है कि कई वर्षी से सिकरहना 3-2 जी टाइप सरकारी क्वाटर पर अवैध रूप से लोग कब्जा जमाए हुए हैं। प्रारंभिक तौर पर इस तरह के 10 लोगो को विभाग ने चिन्हित करते हुए उन्हें नामजद किया है। जिसमे पूर्वी चम्परण के कई प्रखण्ड एवं पश्चिमी चम्परण के रविंद्र कुमार, पिंकी कुमारी,विधानन्द राय,राजकुमार महतो,अंकित कुमार,अली बेग सुनील कुमार,धनन्जय कुमार,राजेश मिश्रा आदि के नाम शामिल हैं। बताया गया है
मजुरहां के सरकारी आवास में उक्त सभी कई वर्षों से जमे हुए हैं। इसको लेकर मुख्य अभियंता सिंचाई सृजन,अधीक्षण अभियंता तिरहुत नहर अंचल एवं कार्यपालक अभियंता तिरहुत नहर प्रमंडल के द्वारा अलग-अलग तिथि में पत्र जारी कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है और प्रमुखता के साथ पुलिस केस रजिस्टर्ड कराने को कहा गया है। फिलवक्त पुलिस ने इस सम्बंध में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।