गलगलिया चेक पोस्ट को मल्टी एजेंसी चेक पोस्ट के रूप में विकास किया जाएगा: तुषार सिंगला
किशनगंज ,21 मई (हि.स.)। जिलाधिकारी तुषार सिंगला द्वारा गलगलिया चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया गया।
डीएम ने बताया कि जिले में आने वाले सभी वाहनों का पूरी जांच की जायेगी। इसके लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इस चेक पोस्ट को मल्टी एजेंसी चेक पोस्ट के रूप में विकास किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत सभी प्रर्वतन संबंधी विभागों को एक साथ कार्य करने में आसानी होगी। इसके लिए परिवहन विभाग, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, वाणिज्य कर विभाग, खनिज संसाधन विभाग, राजस्व विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
डीएम ने कहा कि चेक पोस्ट पर 24×7 सतत् निगरानी रखा जायेगा इसके लिए सीसीटीवी अधिष्ठापन आवश्यक पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति एवं अत्याधुनिक मशीनों का अधिष्ठापन करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।