गाय ने दिया छह पैर वाले बछड़े को जन्म
किशनगंज,03सितंबर(हि.स.)। जिले के ठाकुरगंज प्रखंड में कुदरत में एक हैरान करने वाला करिश्मा सामने आया है। जहां जिरनगच्छ पंचायत के वार्ड नंबर 12 के मो. अजीज के घर में एक गाय ने छह पैर वाला एक बछड़ा को जन्म दिया है जो ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। बछड़े के चार की जगह छह पैर हैं। हैरानी वाली बात ये है कि शारीरिक विषमताएं होने के बावजूद बछड़ा बिल्कुल स्वस्थ है। वहीं, छह पैर वाले बछड़े के पैदा होने की सूचना इलाके में फैली तो आसपास के लोग मो. अजीज के घर बछड़े को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। लोगों की भारी भीड़ जुट रही है।
गौर करे कि सोशल मीडिया पर छह पैर वाले बछड़े का फोटो बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। गाय मालिक मो. अजीज और उसका परिवार भी छह पैर वाले बछड़े के जन्म से काफी खुश है।
मंगलवार को अजीज ने बताया कि मुझे इतनी खुशी हुई कि लगता है कि मेरे घर में बरकत आ गया। मवेशी के बच्चे को देखने के लिए प्रखंड के अलग-अलग गांव और पंचायत से लोग आ रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि बछड़े को देख भाल करने के लिए परिवार के एक-एक सदस्य को मैंने 24 घंटा लगा दिया है। वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जैसे हम लोग को पता चला तो हम लोग इसे देखने आए और देखने के बाद हैरत में पड़ गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।