बाइक में छिपाकर शराब तस्करी कर रहा तस्कर गिरफ्तार,45 लीटर शराब बरामद

बाइक में छिपाकर शराब तस्करी कर रहा तस्कर गिरफ्तार,45 लीटर शराब बरामद
WhatsApp Channel Join Now
बाइक में छिपाकर शराब तस्करी कर रहा तस्कर गिरफ्तार,45 लीटर शराब बरामद


अररिया, 11नवंबर (हि.स.)। बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से ही शराब तस्करी का धंधा भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में काफी हो रहा है।सीमा पर तैनात एसएसबी और बिहार पुलिस की ओर से लगातार शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है।बावजूद इसके तस्करी का धंधा को पूरी तरह से रोक पाने में एजेंसी विफल है।शराब तस्कर नित्य नए योजनाओं के साथ तस्करी के धंधे को अंजाम देते हैं लेकिन सीमा क्षेत्र की पुलिस भी तू डाल डाल तो हम पात पात के सिद्धांत पर कार्य कर रही है।

इसी कड़ी में फुलकाहा थाना पुलिस ने शनिवार को भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में नेपाल से बाइक में शराब छिपाकर ला रहे एक तस्कर को धर दबोचा।शराब तस्कर बाइक की टंकी और बाइक गार्ड में खांच में बनाकर शराब को तस्कर छिपाकर रखा था।पुलिस ने जब गाड़ी रोकी तो उसमे से 45 लीटर नेपाली शराब बरामद किया गया।वहीं पुलिस ने शराब तस्कर को हिरासत में लिए है।फारबिसगंज एसडीपीओ खुशरू सिराज ने बाइक में खांच बनाकर शराब कैरी करने की बात स्वीकारते हुए कार्रवाई की पुष्टि की।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story