नवादा में पहला सीएनजी पंप का पूर्व विधायक ने किया उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
नवादा में पहला सीएनजी पंप का पूर्व विधायक ने किया उद्घाटन


नवादा, 30 जुलाई (हि.स.)।नवादा नगर के पटना- रांची बाईपास में बुधवार को कृति प्रिया पेट्रोल पंप पर सीएनजी पंप का उद्घाटन नवादा के पूर्व विधायक कौशल यादव ने किया ।

इस अवसर पर सैकड़ो सीएनजी वाहन मालिकों ने सीएनजी अपने वाहन में भराकर नवादा के लिए बड़ी सुविधा बताया। पूर्व विधायक कौशल यादव ने कहा कि सीएनजी वाहनों में भरने के लिए नवादा नगर से 10 किलोमीटर दूर मखर जाना पड़ता था ।लेकिन कृति प्रिया पेट्रोल पंप के साथही सीएनजी पंप की शुरुआत ने सीएनजी वाहन मालिकों के लिए काफी सुविधा प्रदान कर दी है ।जिससे अब उन्हें बाहर जाने की जरूरत नहीं है ।

उन्होंने कहा कि सीएनजी वाहनों का परिचालन पर्यावरण के लिए भी बेहतर है ।जिसके लिए सरकार ने यह व्यवस्था कराई। वह दिन दूर नहीं जब हर एक जगह पर सीएनजी पंप की स्थापना की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

Share this story