स्वतंत्रता सेनानी स्व.जियालाल मंडल के भतीजा का निधन
सहरसा,30 मई (हि.स.)। जिले के नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर क्षेत्र के रंगीनियां वार्ड नंबर 15 निवासी स्वंतत्रता सेनानी स्व.जियालाल मंडल के भतीजा व अयोध्या मंडल के 70 वर्षीय पुत्र हरिकृष्ण नारायण उर्फ किस्टो जी का गुरुवार को पैतृक आवास मंडल ग्राम रंगिनियां में निधन हो गया।उनके निधन पर सांसद, विधायक सहित अन्य ने शोक व्यक्त किया है।
अयोध्या यामाहा के प्रोपराइटर आप पार्टी नेता हरिकृष्ण नारायण के बड़े पुत्र रवीन्द्र कुमार मंटू ने बताया कि पिताजी कुछ दिनों से बिमार चल रहे थे। गुरुवार सुबह करीब नौ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्होंने बताया कि वो जेपी आन्दोलन में सक्रिय रूप से शामिल रहे थे।
हरिकृष्ण नारायण के निधन पर निवर्तमान मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव, खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, विधायक युसूफ सलाउद्दीन,पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव,जफर आलम, जीप अध्यक्ष किरण देवी,पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, युवा जदयू व मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष विनय कुमार यादव, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि मो.हस्सान आलम, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विकास कुमार विक्की, बीजेपी नेता रितेश रंजन,ललन यादव, पूर्व मुखिया मनोज यादव सहित अन्य ने शोक व्यक्त किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।