राष्ट्रपति के हाथों दो बार पुरस्कृत स्वतंत्रता सेनानी भृगुनाथ शर्मा ने वोट की अपील की

राष्ट्रपति के हाथों दो बार पुरस्कृत स्वतंत्रता सेनानी भृगुनाथ शर्मा ने वोट की अपील की
WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रपति के हाथों दो बार पुरस्कृत स्वतंत्रता सेनानी भृगुनाथ शर्मा ने वोट की अपील की




अररिया, 28 अप्रैल(हि.स.)। राष्ट्रपति के हाथों दो बार पुरस्कृत स्वतंत्रता सेनानी भृगुनाथ शर्मा ने तीसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए आमजनों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान की अपील की है।

फारबिसगंज के बघुआ निवासी भृगुणाथ शर्मा ने रविवार को लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर अच्छे प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की।मौके पर जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार उपस्थित थे।

शर्मा ने बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान करने की सुविधा घर पर देने के लिए जिला पदाधिकारी अररिया को साधुवाद कहा।जिला प्रशासन की ओर से सेक्टर मजिस्ट्रेट मनोरंजन मिश्र,माइक्रो आब्जर्वर मोहित शर्मा, अनिकेत राज,बीएलओ मो. एतहसाम, सुरक्षाकर्मी अंकित कुमार,मनिष कुमार सिंह,ब्यूटी कुमारी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story