सदर अस्पताल में मुफ्त डिजिटल एक्स-रे एवं सिटी स्कैन की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध : जिला प्रशासन

फारबिसगंज/अररिया, 5 जुलाई (हि.स.)।अररिया जिला प्रशासन ने अपने सोशल मीडिया पेज के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी है। जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक संतोष कुमार ने सदर अस्पताल की सेवाओं के बारे में बताया।
बताया गया कि अस्पताल में 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध हैं। यहां चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ हर समय मौजूद रहते हैं। इसके साथ ही अस्पताल में प्रतिदिन 30 से 40 प्रसव होते हैं। गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित प्रसव और अल्ट्रासाउंड की सुविधा है।सदर अस्पताल में मुफ्त डिजिटल एक्स-रे की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध है। सिटी स्कैन की सुविधा भी 24 घंटे मिलती है। इसके लिए सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क लिया जाता है।
गुर्दे की बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए डायलिसिस की सुविधा दी जा रही है। नवजात शिशुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। एक दिन से 28 दिन तक के बच्चों के लिए गहन चिकित्सा इकाई (NICU) स्थापित की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar