ठग ने एटीएम कार्ड बदल की ठगी,पीड़िता ने लगाई गुहार

ठग ने एटीएम कार्ड बदल की ठगी,पीड़िता ने लगाई गुहार
WhatsApp Channel Join Now
ठग ने एटीएम कार्ड बदल की ठगी,पीड़िता ने लगाई गुहार






अररिया, 15 फरवरी(हि.स.)। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के बोचाभाग वार्ड संख्या चार की रहने वाली अमीना खातून पति -मो.तशोबर के पोस्ट ऑफिस चौक स्थित एटीएम केन्द्र से एक ठग ने एटीएम कार्ड बदल कर 25 हजार रुपये की निकासी के साथ रेमंड शोरूम में हजारों की खरीददारी की। मामले को लेकर पीड़िता ने फारबिसगंज थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

आवेदन में पीड़िता ने बताया कि पोस्ट ऑफिस चौक स्थित एटीएम केन्द्र से वह पैसा निकालने की कोशिश कर रही थी लेकिन पैसे नहीं निकल रहा था। तभी वहां आये एक युवक ने मदद की बात कर मेरा एटीएम कार्ड ले लिया और कार्ड बदल कर दूसरा कार्ड दे दिया, जिसके बाद उनके मोबाइल पर दस दस हजार रूपये निकासी का दो बार और एक बार पांच हजार निकासी का मेसेज के साथ रेमंड शोरूम से खरीददारी का मेसेज आया। बैंक से डिटेल निकालने के बाद ठगी की जानकारी होने की बात करते हुए थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story