तालीमी मरकज में नौकरी दिलाने के नाम पर खवासपुर मध्य विद्यालय के शिक्षक ने की तीन लाख की ठगी

WhatsApp Channel Join Now
तालीमी मरकज में नौकरी दिलाने के नाम पर खवासपुर मध्य विद्यालय के शिक्षक ने की तीन लाख की ठगी


अररिया,13 जनवरी(हि.स.)। तालीमी मरकज में नौकरी दिलाने के नाम पर खवासपुर मध्य विद्यालय के एक शिक्षक के द्वारा तीन लाख रूपये ठगी करने का एक मामला सामने आया है।ठगी का शिकार हुए नरपतगंज के खाबदह डुमरिया रेवाही वार्ड संख्या तीन के रहने वाले दाऊद आलम पिता स्व मो.इजराइल ने फारबिसगंज थानाध्यक्ष को एक आवेदन देकर अपने साथ हुए ठगी मामले की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

ठगी करने का आरोप खवासपुर मध्य विद्यालय के शिक्षक एवं किरकिचिया पंचायत के कुढ़ैली पूरब वार्ड संख्या 6 मस्जिद के पास के रहने वाले मो.मुमताज़ पिता मो.अताबुल पर लगाया गया है।

थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में पीड़ित ठगी के शिकार युवक दाऊद आलम ने बताया कि उन्होंने तालीमी मरकज में नौकरी दिलाने के नाम पर 15 फरवरी 2022 को ही जमीन बेचकर तीन लाख रूपये मो.मुमताज़ को दिया था।तालीमी मरकज के लिस्ट निकलने पर उनमें नाम नहीं रहने पर मो.मुमताज़ के द्वारा झूठा दस्तावेज देकर गुमराह करने का आरोप अपने आवेदन में लगाया है।आवेदन में उन्होंने मो.मुमताज से पैसे की वापस करने की मांग करने पर जान से मारने की धमकी देने और गंदी गंदी गलियां देने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने आवेदन मिलने की बात करते हुए जांच कर कार्रवाई की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story