बेगूसराय : पुलिस वाहन और ट्रक की टक्कर में चार पुलिस कर्मी घायल

बेगूसराय, 19 मार्च (हि.स.)। बिहार के बेगूसराय में रविवार को अहले सुबह ट्रक एवं पुलिस वाहन के टक्कर में दरभंगा जिला पुलिस के चार जवान घायल हो गए। जिसमें तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना राजकीय राजमार्ग (एसएच)-55 के पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भारत चिमनी मोहनपुर के समीप की है।
बताया जा रहा है कि दरभंगा पुलिस के जवान कमांडर जीप से एक कैदी को पहुंचाने भागलपुर सेंट्रल जेल गए थे। जहां से कैदी पहुंचा कर अहले सुबह दरभंगा लौट रहे थे। इसी दौरान करीब तीन बजे मोहनपुर के समीप अज्ञात ट्रक ने पुलिस जीप को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें पुलिस वाहन के चालक सुमन कुमार झा, हवलदार देवेन्द्र सिंह, सुधीर कुमार चौधरी एवं संजीव उरांव जीप में ही फंसे रहे।
कुछ देर बाद एक जवान को होश आने पर उसने वाहन से निकल कर गाड़ियों को हाथ देना शुरू किया। लेकिन कोई भी वाहन चालक रुकने को तैयार नहीं थे। थोड़ी देर बाद एक स्कार्पियो चालक ने रुक कर किसी तरह से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां सुधीर कुमार चौधरी, संजीव उरांव एवं देवेन्द्र सिंह का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। संबंधित थाना एवं परिजनों को सूचना दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।