दुर्गा पूजा त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न कराने 4 थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक

WhatsApp Channel Join Now
दुर्गा पूजा त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न कराने 4 थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक


नवादा,04 अक्टूबर (हि.स.)। शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गापूजा पर्व को सम्पन्न करने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिले के चार थाना इलाके में शांति समिति की बैठक की गई।

वारिसलीगंज , पकरीबरावां, काशीचक, मुफस्सिल व शाहपुर थेन के पूजा समितियों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.जिसमें सरकारी निर्देशानुसार डीजे साउंड पर पूर्णतः पाबंदी लगाने के अलावा अश्लील गीतों,भड़काऊ व राजनीतिक बैनर आदि पर रोक लगाए जाने का निर्देश पूजा समिति के आयोजकों को दी गई।

साथ ही पुरुष व महिला श्रद्धालुओं के दर्शन को लेकर अलग-अलग पंक्ति के जरिए पूजा अर्चना का आदेश आयोजक मंडली को दी गई.इससे पूर्व बुद्धिजीवियों व दुर्गापूजा समिति के सदस्यों ने दर्जनों अवारा पशुओं का शहर के सघन व व्यस्ततम इलाकों में घुमने के दौरान आपस में लड़ाई से उत्पन्न अफरा-तफरी व कई ग्रामीण इलाकों में शराब पीकर मेले को दुषित करने जैसी कई अन्य समस्याओं से बैठक में उपस्थित एसपी अभिनव धीमान को अवगत कराया.हालांकि लम्बे समयों से वारिसलीगंज शहर में श्रीगणेश गौशाला की स्थापना की गई है। जो पूर्णतः आवारा पशुओं के रख-रखाव व ठहराव के उद्देश्य से ही निर्माण कराया गया था। परन्तु दुखद है कि उक्त गौशाला के सचिव सदर अनुमंडल पदाधिकारी के रहने के बावजूद भी आवारा पशुओं का शरणस्थली गौशाला में ना रहकर शहर की सड़कों पर हो रहा है।

एसपी अभिनव धीमान ने मेले में पशुओं से किसी प्रकार की समस्या नहीं होने देने की बात कही गई है.सुदुर ग्रामीण इलाकों में मनाया जाने वाले दुर्गापूजा समिति के सदस्यों ने पुलिस की सक्रिय बंदोबस्ती को लेकर अपनी बात उठाई.जिसपर एसपी ने थानाध्यक्ष को पुलिस बल उपलब्ध कराने का मौके से ही निर्देश दिया. इस अवसर पर पकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी समीर कुमार,थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा,डा०गोविन्द जी तिवारी,मुखिया राजकुमार सिंह,जदयू जिला उपाध्यक्ष नवीन सिंह,सुरेन्द्र प्रसाद यादव,रणविजय कुमार,वार्ड पार्षद श्वेतांक कुमार उर्फ टोनी,नरेश पासवान के अलावा सौर, मकनपुर,ठेरा,बाघीवरडीहा,बहेड़ा,माफी सहित दर्जनों पूजा समितियों के सदस्य उपस्थित थे.

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story