चोरी के आरोप में चार नाबालिग बच्चों की पिटाई, पुलिस ने भीड़ से छुड़ाया
बेगूसराय, 28 अक्टूबर (हि.स.)। वीरपुर थाना क्षेत्र के फजिलपुर गांव में चार नाबालिग बच्चों को चोरी का आरोप लगाकर हाथ बांध पिटाई करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना शनिवार की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार उक्त गांव के चार बच्चे पर एक किराना दुकानदार द्वारा आरोप लगाया गया कि दुकान घुसकर में कुरकुरे सहित अन्य सामग्री की चोरी कर ली है। आरोप लगाते हुए दुकानदार ने कुछ लोगों के सहयोग से चारों बच्चों को हाथ उल्टा का रस्सी से हाथ बांध दिया और भीड़ तमाशा बनी रही।
इस दौरान कुछ लोगों द्वारा मौके का फायदा उठाकर बच्चों की पिटाई भी गई। बच्चों की पिटाई होते देख किसी ग्रामीण ने वीरपुर थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच कर नाबालिग बच्चों को भीड़ के चंगुल निकाल कर थाना पर लाया। फिलहाल मामले की छानबीन चल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।