बागमती-बूढ़ी गंडक नदी जोड़ योजना से चार जिलों को मिलेगा लाभ

WhatsApp Channel Join Now
बागमती-बूढ़ी गंडक नदी जोड़ योजना से चार जिलों को मिलेगा लाभ


बागमती-बूढ़ी गंडक नदी जोड़ योजना से चार जिलों को मिलेगा लाभ


-शिवहर जिले के पिपराही प्रखंड से मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर तक 68.80 किमी लंबे चैनल के रिसेक्सनिंग कार्य तेजी से जारी

पटना, 10 जून (हि.स.)। जल संसाधन विभाग द्वारा शिवहर जिले के पिपराही प्रखंड अंतर्गत बागमती–बूढ़ी गंडक नदी जोड़ योजना (बेलवाधार) के अंतर्गत बेलवा–मीनापुर चैनल का रिसेक्सनिंग कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। यह योजना बागमती प्रमंडल, शिवहर के अंतर्गत संचालित की जा रही है, जिसका उद्देश्य बागमती नदी के अतिरिक्त जल को उसकी पुरानी धारा के माध्यम से बूढ़ी गंडक नदी में प्रवाहित करना है।

जल संसाधन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इससे बाढ़ नियंत्रण एवं जल प्रबंधन में उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद है।

इस योजना के तहत कुल 68.80 किलोमीटर लंबे चैनल का रिसेक्सनिंग किया जा रहा है। चैनल पर 5 नए पुलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस योजना से शिवहर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण जिले लाभांवित होंगे। इससे पिपराही, डुमरी, कतसारी, तरियानी, शिओहर, पताही, पेंहार, तेतरिया, पकड़ीदयाल, मधुबन, मीनापुर, हायाघाट, बोचहा, बांद्रा, मुसहरी एवं कल्याणपुर जैसे कुल 16 प्रखंडों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

इस परियोजना के लिए 130.88 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी जा चुकी है। निर्माण कार्य निरंतर प्रगति पर है। विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और सभी संरचनाएं तकनीकी मानकों के अनुरूप एवं दीर्घकालिक दृष्टिकोण से टिकाऊ हों।

जल संसाधन विभाग राज्यभर में बाढ़ नियंत्रण, जल संरक्षण और सिंचाई क्षमता विस्तार की दिशा में लगातार कार्यरत है। यह योजना भी राज्य सरकार की उसी प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

Share this story