पूर्व सांसद पप्पू यादव ने दुर्घटनाग्रस्त लोगों को की आर्थिक मदद
सहरसा,13 जनवरी (हि.स.)। जिले के पतरघट प्रखंड स्थित के जम्हरा पंचायत में बीते दिन बाइक सवार तीन लोगों का एक्सीडेंट हो गया था।जिसमें दो लोग नारायण साह और आशिका कुमारी की मौत हो गयी थी।घायल नूतन कुमारी का इलाज अभी भी चल रहा है।इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही जाप सुप्रीमो पप्पू यादव शनिवार को उनके परिवार वालों से मिले और घटना पर गहरा दुःख जताया। साथ ही उनके परिवार को आर्थिक मदद दी और जल्द ही सरकारी मदद भी दिलवाने का भरोसा दिया।
सहरसा के ही बसनही थाना इलाके के गोदराम गांव में बीते दिन ऑटो चालक अखिलेश शर्मा द्वारा भाड़ा मांगने पर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।आज जाप सुप्रीमो उनके भी घर गये और उन्हें भी 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी और इस मामले में पुलिस से त्वरित कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही दोनों मामले में सूर्या अस्पताल द्वारा मोटी रकम लेकर इलाज में लापरवाही बरतने की शिकायत को लेकर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि इस तरह के गंदे कुकृत्य करने की शिकायत सूर्या अस्पताल के बारे में लगातार मिल रही है। हम चाहेंगे कि इस अस्पताल की जांच हो और यदि शिकायतें सही पायी जाती है तो इस पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।इस अवसर पर जाप जिलाध्यक्ष रंजन यादव सहित अन्य कार्यकर्ता सहित अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।