कल्याण पदाधिकारी बनने पर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने जताया हर्ष

कल्याण पदाधिकारी बनने पर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने जताया हर्ष
WhatsApp Channel Join Now
कल्याण पदाधिकारी बनने पर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने जताया हर्ष


सहरसा,06 फरवरी (हि.स.)। पूर्व सांसद आनंद मोहन ने मंगलवार को कोशी चौक स्थित शंकर सिंह की ज्येष्ठ पुत्री विद्या रानी की सफलता पर उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर मिलकर बधाई और शुभकामनाएं दी।ज्ञात हो कि सुश्री विद्या कुमारी विगत दिनों 68 वीं बीपीएससी प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण हुई हैं। जिन्हें 306 वां रैंक हासिल हुआ है।इस आधार पर उन्हें कल्याण विभाग आवंटित किया गया है।

विभाग में योगदान के उपरांत उन्हें प्रशिक्षण में भेजा जाना है। सामान्य परिवेश में अध्ययन रत रहकर बगैर कोचिंग के सहायता मिली इस सफ़लता पर पूर्व सांसद ने मां - पिताजी सहित सुश्री विद्या के स्वर्णिम भविष्य की कामना की है।वही विद्या नें भी पूर्व सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story