पूर्व विधायक संजीव कुमार झा के निधन पर पूर्व मंत्री एवं सांसद ने जताया शोक

WhatsApp Channel Join Now


पूर्व विधायक संजीव कुमार झा के निधन पर पूर्व मंत्री एवं सांसद ने जताया शोक


पूर्व विधायक संजीव कुमार झा के निधन पर पूर्व मंत्री एवं सांसद ने जताया शोक


पूर्व विधायक संजीव कुमार झा के निधन पर पूर्व मंत्री एवं सांसद ने जताया शोक


सहरसा,10 फरवरी (हि.स.)। कोसी प्रमंडल में भाजपा को विधानसभा चुनाव में सहरसा से पहली बार 2005 में कोसी क्षेत्र में पहला राजनीतिक कमल खिलाने वाले एबीवीपी के पूर्व जिला प्रमुख,सहरसा - 75 विधानसभा के पूर्व विधायक,वर्तमान मे एनसीएल के स्वतंत्र निदेशक संजीव कुमार झा का गुरुवार की रात आकस्मिक निधन से जिलेवासियो में शोक है। पार्टी समर्थक भी काफी मायूस हैं। हर किसी के आंखो मे आंसू है जो रुकने का नाम नहीं ले रहे।

प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ कुलानन्द झा ने बताया कि गुरुवार की संध्या में अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। जहां डॉक्टर के पास ले जाया गया।डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को देखते हुए पटना ले जाने की सलाह दी। जिन्हें तुरंत पटना के लिए ले जाया गया लेकिन बीच रास्ते में ही उनका निधन हो गया।उन्होंने बताया कि इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके आवास से निकालकर पंचवटी चौक स्थित संघ कार्यालय तथा पटुआहा स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आम लोगों के दर्शनार्थ रखा गया।पार्टी ने सम्मान पूर्वक पार्टी का ध्वज प्रदान किया ।

मौके पर उपस्थित लोगो ने जबतक सूरज चांद रहेगा संजीव झा तेरा नाम रहेगा तथा संजीव झा अमर रहे अमर रहे का नारा देकर अपने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी।इसके बाद पार्टी कार्यालय पटुआहा से पार्थिव शरीर तिवारी चौक,हटिया गाछी,पूरब बाजार, प्रशांत रोड,गंगजला चौक, थाना चौक, न्यायालय, वीर कुंवर सिंह चौक एवं शंकर चौक पर विशाल भीड़ ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक स्वर्गीय संजीव झा एक निर्भीक साहसी एवं सच्चे समाजसेवी थे। जिन्होंने जीवन भर आम लोगों के लिए अपने दायित्व का निर्वहन किया।इसके बाद पार्थिव शरीर को मीर टोला, रिफ्यूजी कालोनी, बरियाही होते हुए बनगांव मे भी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।तत्पश्चात उनके पैतृक गांव दौरमा बिहरा मे नम आंखो से अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर सांसद दिनेश चंद्र यादव पूर्व मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता एवं उनके शुभचिंतक मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Share this story