पूर्व विधायक ने छठ घाटों पर गंदगी देख भड़के,कहा युद्ध स्तर पर हो सफाई कार्य

पूर्व विधायक ने छठ घाटों पर गंदगी देख भड़के,कहा युद्ध स्तर पर हो सफाई कार्य
WhatsApp Channel Join Now
पूर्व विधायक ने छठ घाटों पर गंदगी देख भड़के,कहा युद्ध स्तर पर हो सफाई कार्य


पूर्व विधायक ने छठ घाटों पर गंदगी देख भड़के,कहा युद्ध स्तर पर हो सफाई कार्य


सहरसा,16 नवंबर (हि.स.)। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत 17 नवंबर से नहाए खाए के साथ शुरू हो रहा है।इससे पहले गुरूवार को नवनिर्माण मंच के संस्थापक और पूर्व विधायक किशोर कुमार ने नगर निगम अंतर्गत विभिन्न छठ घाट का जायजा लिया और वहां का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकांश छठ घाटों की स्थिति नारकीय पाई।जिस पर उन्होंने रोष जाहिर किया और कहा कि अब मात्र दो दिन ही बचे हैं महापर्व छठ को। लेकिन जिस तरह से जिला प्रशासन और नगर निगम कार्य कर रहा है वह बहुत ही चिंताजनक है।किशोर कुमार ने कहा कि वार्ड नंबर 12 की राय टोला, मत्स्यगंधा, सात पोखरिया,वार्ड 18 के भवी साह चौक छठ मंदिर घाट, गांधी पथ आदि पोखर का भ्रमण करने के बाद जो व्यवस्था दिखाई वह बेहद ही निराशाजनक है। अभी तक पोखरों और झीलों की सफाई नहीं की गई है।

जलकुंभियों को भी पोखर से निकाल कर धार पर ही छोड़ दिया गया है। नगर में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इसलिए युद्ध स्तर पर सफाई के कार्य को करने की आवश्यकता है ताकि छठ व्रतियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।किशोर कुमार ने दीपावली में नगर निगम की लाइट नहीं जलने शहर अंधेरा में रहा।जिस एजेंसी को यह कार्य मिला था उसका रिकॉर्ड बहुत ही खराब है।कम से कम छठ पूजा में भी लाइट का इंतजाम प्रशासन अच्छे से कराया जाए ताकि रात को श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े।उन्होंने कहा कि जिस पोखर में पानी नहीं है वहां अति शीघ्र पानी की व्यवस्था की जाए।

उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि नगर निगम के अंदर 72 पोखर-घाट हैं जिसमें गंदगी भरा है उसकी सफाई में जलवा मछुआ महज 12 लोग ही लगे हैं तो सफाई कैसे संभव है। उन्होंने नगर निगम और जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि ब्लीचिंग पाउडर और चूना का पर्याप्त छिड़काव तथा लाइट बत्ती की पर्याप्त व्यवस्था छठ घाट की ओर जाने वाले रास्तों में कराया जाए।छठ घाट के निरीक्षण के दौरान प्रोफेसर नवनीत सिंह,सूरज राय, संजय भगत, विजय दास, अभिजीत आनंद, हनुमान चौधरी, रमन कुमार सिंह, मोहम्मद कमाल, मंजय यादव, सागर चौधरी, विनय यादव आदि लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story