सनातन बोर्ड परिषद के कोऑर्डिनेटर बने पूर्व प्रमुख शंभूनाथ झा

WhatsApp Channel Join Now
सनातन बोर्ड परिषद के कोऑर्डिनेटर बने पूर्व प्रमुख शंभूनाथ झा


सहरसा, 03 जनवरी (हि.स.)।सनातन धर्म के संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर सनातन बोर्ड परिषद का गठन किया गया है।जो संपूर्ण भारत ही नही अपितु समूचे विश्व में भी सनातन धर्म रक्षक संस्था सनातन धर्म के लोगों को जोड़कर धर्म और संघ की मजबूती में सहयोग प्रदान कर रहा है। इसी कड़ी में सनातन बोर्ड परिषद के बिहार प्रदेश संगठन मंत्री देवानंद मिश्र ने संगठन का विस्तार करते हुए सहरसा सनातन बोर्ड परिषद के कोऑर्डिनेटर शंभू नाथ झा को नियुक्त किया गया। उन्होंने कहा कि सनातन बोर्ड परिषद में आप अपना दायित्व का सदुपयोग करेंगे एवं सनातन बोर्ड परिषद के विचारों को विश्व में उतारकर प्रार्थना पत्र जोड़कर धर्म को मजबूती प्रदान करेंगे।

वरिष्ठ भाजपा नेता शंभूनाथ झा ने कहा कि प्रदेश संगठन मंत्री द्वारा जो महत्वपूर्ण दायित्व दिया गया है।उसका सदैव ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करुंगा ।उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के ऊपर आए दिन अनर्गल प्रहार किया जा रहे हैं।इस दिशा में सनातन बोर्ड परिषद सनातन धर्म के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सतत प्रयासरत रहूंगा।उनके मनोनयन पर ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार

Share this story