भाजपा के पूर्व विधायक जनार्दन यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी शत्रुघन मंडल को समर्थन देने का किया ऐलान
फारबिसगंज/अररिया, 20 अप्रैल(हि.स.)।अररिया भाजपा के मजबूत स्तंभ पुराने पूर्णिया जिला के दो बार जिला अध्यक्ष रहे और नरपतगंज विधानसभा से चार बार भाजपा के विधायक रहे जनार्दन यादव उनके व्यक्तित्व को देखते हुए अररिया लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी डॉ शत्रुघन मंडल को समर्थन देने का घोषणा किया है।
पूर्व विधायक ने बताया कि अब भाजपा में पुराने कार्यकर्ताओं का कोई सम्मान नहीं है। लिहाजा वे निर्दलीय प्रत्याशी शत्रुघन मंडल के पक्ष में खुलकर चुनाव प्रचार करेंगे और वंचित समाज को आगे बढ़ाने में उनका सहयोग करते रहेंगे।
डॉ शत्रुघन मंडल सक्रिय रूप से अररिया आरजेडी के नेता थे वे अररिया लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार की रेस में सबसे आगे थे ऐसी चर्चा थी लेकिन अंत में शत्रुघन मंडल को निराशा हाथ लगी जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया और नामांकन के अंतिम दिन उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भी दाखिल कर अररिया लोकसभा की जंग में कूद गए है वही अब अररिया लोकसभा सीट पर मुक़ाबला बेहद ही दिलचस्प हो गया है अब आगे देखना होगा की अररिया की जनता किस ओर करवट लेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रिंस कुमार /चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।