अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गढ़पुरा नगर इकाई का गठन

WhatsApp Channel Join Now
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गढ़पुरा नगर इकाई का गठन


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गढ़पुरा नगर इकाई का गठन


बेगूसराय, 09 नवम्बर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की बैठक गुरुवार को गढ़पुरा प्रखंड के ज्ञान निकेतन कोचिंग संस्थान में आयोजित की गई। बैठक में गढ़पुरा नगर इकाई का गठन किया गया।

बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व नगर मंत्री अग्निवेश वत्स ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन से जुड़ना हमेशा गर्व का बात होती है। यह संगठन हमेशा सेवा भाव एवं छात्र हितों के लिए संघर्ष करते रहती है।

संगठन के कार्यों की विवेचना करते हुए जिला संयोजक पुरुषोत्तम कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी एवं बखरी नगर इकाई नगर मंत्री अनुभव आनंद ने बताया कि विद्यार्थी परिषद हमेशा ज्ञान, शील और एकता के मूल सिद्धांत पर काम करती है और हमेशा समाज में चलने वाली गतिविधियों पर नजर रखती है।

अभाविप छात्र हित से जुड़े सारे समस्याओं को खत्म करती है। हमेशा विद्यालय एवं विश्वविद्यालय में छात्र हित से जुड़े सारे समस्याओं का खात्मा करती है। बैठक के बाद गढ़पुरा नगर इकाई का अध्यक्ष सोनू कुमार, उपाध्यक्ष मनोज कुमार एवं अशोक कुमार तथा नगर मंत्री के प्रशांत कुमार सिंह को बनाया गया।

नगर सह मंत्री प्रियरंजन सुमन एवं विक्रय कुमार ठाकुर, कोषाध्यक्ष आदर्श शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी विकास कुमार, मीडिया प्रभारी अभिषेक कुमार, कार्यकारिणी सदस्य अंकित कुमार, विनायक कुमार, आजाद कुमार, राजा कुमार, अनुराग एवं रितेश को चुना गया। मौके पर रविन्द्र, सावन एवं मनीष आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story