बीएसएनएल के दो मंजिलें भवन में एलआईसी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन

बीएसएनएल के दो मंजिलें भवन में एलआईसी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन
WhatsApp Channel Join Now
बीएसएनएल के दो मंजिलें भवन में एलआईसी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन


बीएसएनएल के दो मंजिलें भवन में एलआईसी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन


सहरसा,27 मई (हि.स.)। शहर के वीर कुंवर सिंह चौक के बगल में नये एलआईसी मंडल कार्यालय का सोमवार को क्षेत्रिय प्रबंधक पटना श्रवण कुमार ने विधिवत्त उद्घाटन किया।

पूर्व में एलआईसी कार्यालय पूरब बाजार में एक छोटे परिसर में संचालित हो रहा था।जहां बीमा पॉलिसी धारक एवं एलआईसी कर्मियों को बहुत दिक्कत हो रही थी।जिसे देखते हुए अब वीर कुंवर सिंह चौक स्थित बीएसएनल के दो मंजिलें कार्यालय में शुरूआत किया गया है।जिससे लोगों को बड़ी सुविधा व सहुलियत होगी। साथ ही कर्मियों को भी इस नये कार्यालय मे कार्य करने में बहुत आसानी होगी।

क्षेत्रिय प्रबंधक ने कहा कि मंडल कार्यालय सहरसा अच्छा कार्य कर रहा है।ग्राहकों की संतुष्टि ही एलआईसी का मुख्य ध्येय है। एलआईसी जीवन के साथ भी एवं जीवन के बाद भी लोगों को मदद कर रही है।उन्होंने भवन के लिए बीएसएनल अधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया। जिस कारण सुसज्जित अच्छा भवन एलआईसी को मिल सका।

मौके पर प्रबंधक विक्रय बेगूसराय मंडल अनिल कुमार मेहता, मंडल प्रबंधक बेगूसराय गुरु चरण मुखी सहित शाखा प्रबंधक पंकज कुमार, शाखा प्रबंधक पीयूष कांत, एबीएम राहुल कुमार, एबीएम अरविंद कुमार, बीएम सेल्स पंकज चौधरी, दीपक कुमार झा, सुधीर कुमार सिंह,परवेज आलम, अवधेश कुमार झा, सुनील चौधरी, राजीव कुमार, राजेश कुमार सिंह,हिटलर सिंह,माणिक चंद्र झा सहित शाखा के सभी कर्मी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story