पूजित अक्षत एवं निमंत्रण पत्र घर-घर पहुंचाएंगे स्वयंसेवक
अररिया, 20दिसंबर(हि.स.)। अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हेतु देशभर में भव्य तैयारी आरंभ हो गई है।इसी क्रम में बुधवार को फारबिसगंज खंड की बैठक विद्या मंदिर में आयोजित हुई।जहां फारबिसगंज खंड के विभिन्न मंडलों के अनुषांगिक संगठनों के स्वयंसेवक शामिल हुए।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक सच्चिदानंद मेहता ने बैठक में उपस्थित थे।
जिला संघ चालक ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा 22 जनवरी 2024 को श्री राम लला नव निर्मित भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। इस दिन अयोध्या में भव्य आयोजन होगा जिसका पूरा विश्व साक्षी बनेगा। अयोध्या में पूजित अक्षत पीले चावल, पत्रक व श्रीराम का चित्र निमंत्रण स्वरूप फारबिसगंज खंड के स्वयंसेवक एवं विचार परिवार के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक सनातनियों के घरों में पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक मंडलों में संयोजन समिति बनाई गई है। मंडल के टोलियों को अयोध्या से पूजित अक्षत चित्र प्रदान किया जाएगा,ताकि वे योजनाबद्ध तरीके से इस भव्य आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करा सके।सभी से आग्रह किया जाएगा । 22 जनवरी को अपने-अपने स्थानीय मंदिर को ही श्री राम जन्मभूमि मंदिर मानकर वहां से प्रसारित होने वाले कार्यक्रम को एलइडी टीवी अथवा प्रोजेक्टर लगाकर अपने बस्ती एवं अन्य परिवारों के साथ देखें।
इस अवसर पर अभियान समिति के खंड प्रमुख अमित निराला सह प्रमुख ललन राय, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अररिया के जिला कार्यवाह ओम प्रकाश शर्मा, जिला सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख आशीष गुप्ता भाजपा के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र साह, बिपिन मेहता ,सुनील चौरसिया,राजेंद्र झा,भाजपा जिला महामंत्री प्रताप नारायण मंडल,नरेश मेहता ,राहुल यादव ,सिपेन ऋषिदेव ,नरेश विश्वास ,प्रदीप प्रिय ,,अरुण मिश्र ,मधुसूदन मिश्रा ,सत्यनारायण राइटर ,शंभू दास ,अभिषेक झा ,हेमंत चौधरी ,हरिशंकर झा ,कमलेश झा ,गंगा प्रसाद साह ,विकास मंडल समेत अनुषांगिक संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।