फारबिसगंज तेरापंथ सभा के नए अध्यक्ष बने महेंद्र वैद,मनोज भंसाली हुए सचिव

फारबिसगंज तेरापंथ सभा के नए अध्यक्ष बने महेंद्र वैद,मनोज भंसाली हुए सचिव
WhatsApp Channel Join Now
फारबिसगंज तेरापंथ सभा के नए अध्यक्ष बने महेंद्र वैद,मनोज भंसाली हुए सचिव


अररिया, 09 जून(हि.स.)।फारबिसगंज तेरापंथ सभा के निवर्तमान अध्यक्ष निर्मल मरोठी के दो दो वर्षो के दो लगातार कार्यकाल संपन्न होने के बाद नई कमिटी का गठन किया गया,जिसके तहत महेंद्र वैद को निर्विरोध अध्यक्ष मनोनित किया गया।

नव मनोनीत अध्यक्ष ने मुकेश राखेचा उर्फ बंटी राखेचा और रामलाल डागा को उपाध्यक्ष,मनोज भंसाली को सचिव,हेमंत चिंडालिया को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया।इसके अलावा सुशील घोषाल,दीपक समदरिया सहमंत्री,ललित डागा संगठन मंत्री,आलोक दुग्गड दिग्दर्शक मनोनीत हुए।अभय कुमार दुग्गड़,शांतिलाल चिंडालिया,तोलाराम बेगवानी,बछराज छाजेड़ तथा इंदरचंद पुगलिया को परामर्शक तथा बछराज राखेचा,पूनमचंद सेठिया,पूनमचंद महनोत,नवरत्न राखेचा तथा महेंद्र मरोठी को संरक्षक नियुक्त किया गया।भवन व्यवस्था प्रभार सुमन डागा को दिया गया तथा ज्ञानशाला प्रकोष्ठ कुसुम भंसाली एवं नीता गोलछा के जिम्मे रहा।सेवा व्यवस्था प्रकोष्ठ का दायित्व प्रभा सेठिया एवं कमला महनोत को तथा मीडिया प्रकोष्ठ का दायित्व नीलम बोथरा एवं कल्पना सेठिया को दिया गया।इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी समिति के रूप में सदस्यों का चयन किया गया।

नव मनोनीत अध्यक्ष और सदस्यों को शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित कर उन्हे उनके कर्तव्य और जिम्मेवारी की शपथ दिलाई गई।मौके पर काठमांडू से समागत समणी ज्योतिप्रज्ञाजी मौजूद थी।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story