दीपावली,काली पूजा और छठ को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने की बैठक

WhatsApp Channel Join Now
दीपावली,काली पूजा और छठ को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने की बैठक


अररिया, 09 नवम्बर (हि.स.)।

फारबिसगंज अनुमंडल सभागार भवन में गुरुवार को अनुमंडल प्रशासन की ओर से दीपावली,काली पूजा और छठ को लेकर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी रोजी कुमारी ने की।

बैठक में तीनों पूजा को लेकर विधि व्यवस्था संधारण के साथ साथ शांति और सौहार्द्र बनाए रखने को लेकर रूपरेखा तैयार की गई।काली पूजा और छठ के मौके पर उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के उपाय को लेकर चर्चा की गई।पूजा स्थल सहित सार्वजनिक स्थानों और चौक चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी और बलों की प्रतिनियुक्ति के साथ संवेदनशील इलाकों को चिन्हित करने का भी टास्क दिया गया।

बैठक में एसडीओ के अलावे एसडीपीओ खुशरू सिराज,फारबिसगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार के साथ जोगबनी नगर परिषद और नरपतगंज नगर पंचायत के ईओ,फारबिसगंज,भरगामा,नरपतगंज के बीडीओ और सीओ,अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना और ओपी के थानाध्यक्ष,फारबिसगंज मुख्य पार्षद वीणा देवी,जोगबनी नगर परिषद की मुख्य पार्षद रानी देवी,नरपतगंज नगर पंचायत के चेयरमैन सन्नू कुमारी,पंकज कुमार मंडल,संजय कुमार,मनोज जायसवाल,रमेश सिंह,ज्योति भगत,कुंदन सिंह,दीपक कुमार आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story