मुख्य टिकट निरीक्षक की रेलवे स्टेशन परिसर से बुलेट की चोरी

WhatsApp Channel Join Now
मुख्य टिकट निरीक्षक की रेलवे स्टेशन परिसर से बुलेट की चोरी


अररिया 29 अगस्त(हि.स.)।

फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर लगातार अवांछित तत्वों के जमावड़े के कारण आए दिन चोरी,मारपीट सहित अन्य घटना घटित होते रहती है।रेलवे स्टेशन और उसके परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं।

परिसर से यात्री और अन्य की मोटरसाइकिल चोरी की घटना तो होते रहती थी।अब स्टेशन में काम करने वाले कर्मचारी भी सुरक्षित नहीं हैं।इसी कड़ी में रेलवे स्टेशन में कार्यरत मुख्य टिकट निरीक्षक रविन्द्र कुमार दास की ग्रे कलर की बुलेट मोटरसाइकिल संख्या बीआर 38 एस 7620 अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली।मामले को लेकर जोगबनी राजकीय रेल थाना के थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर फारबिसगंज स्टेशन के मुख्य गेट पर खड़े बुलेट मोटरसाइकिल के चोरी हो जाने का मामला दर्ज कराया है।

मुख्य टिकट निरीक्षक बुधवार शाम को रेलवे स्टेशन पर ऑफिशियल काम से कार्यालय आया था।जहां कार्यालय के कामों को निबटारा कर जब बाहर निकला तो बाहर में मुख्य गेट के सामने के पास से मोटरसाइकिल को गायब पाया।राजकीय रेल थानाध्यक्ष ने आवेदन मिलने की बात करते हुए मामले में जांच किए जाने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story