एसडीएम ने फर्जी मतदाता को चिन्हित कर विलोपित करने का दिया निर्देश
अररिया, 18दिसंबर(हि.स.)। फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीएम शैलजा पांडेय की अध्यक्षता में फारबिसगंज और नरपतगंज विधानसभा के मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर सोमवार को सुपरवाइजर के साथ मीटिंग हुई। बैठक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण ने भाग लिया।
बैठक में दोनों विधानसभा के दर्जनों की संख्या में सुपरवाइजर ने मतदाता सूची के साथ भाग लिया। इसमें आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर फारबिसगंज और नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र में फोटोग्राफी सिमिलरली इंट्री और डेमोग्राफी सिमिलरली पर वृहत तौर पर चर्चा की गई,जिसके तहत फर्जी मतदाताओं को चिन्हित कर उसे मतदाता सूची से हटाने और विलोपित करने का निर्देश दिया गया।
एसडीएम शैलजा पांडेय और अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण ने बताया कि सभी सुपरवाइजर बीएलओ के साथ फर्जी मतदाताओं को चिन्हित कर हटाने का काम करेंगे।इसके लिए पीएसई (फोटोग्राफी सिमिलरली इंट्री) और डीएसई (डेमोग्राफी सिमिलरली इंट्री) को आधार बनाया गया है।वहीं एसडीएम शैलजा पांडेय ने ग्राम पंचायत के रिक्त पदों को लेकर होने वाले मतदान को लेकर सारी तैयारी पूरी करने का दावा की।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।