स्टेशन पर ठंड से ठिठुरते जरूरतमंदों के बीच एसडीएम ने किया कंबल का वितरण
अररिया,12 दिसंबर(हि.स.)। लगातार गिरते पारा और पछुआ हवा के कारण बढ़ते ठंड को लेकर फारबिसगंज एसडीएम रोजी कुमारी ने स्टेशन पर जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया।मुख्यमंत्री वस्त्र वितरण के तहत जिले से अनुमंडल को मिले कंबल का वितरण एसडीएम ने परिसर में घूम घूमकर जरूरतमंदों के बीच किया।करीब पचास जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किया गया।
एसडीएम रोजी कुमारी के साथ फारबिसगंज सीओ संजीव कुमार,नगर परिषद के प्रभारी प्रधान सहायक कामख्या नारायण सिंह उर्फ कुंदन सिंह,सूरज कुमार सोनू,स्टेशन अधीक्षक मनोज झा समेत अन्य रेलकर्मी मौजूद थे।
मौके पर एसडीएम रोजी कुमारी ने बताया कि अचानक इलाके में ठंड बढ़ गई है।बड़ी संख्या में स्टेशन पर जरूरतमंद शरण लिए हुए रहते हैं।जिसके आलोक में मंगलवार को मुख्यमंत्री वस्त्र वितरण योजना के तहत जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया है। डीएम इनायत खान के निर्देश पर अनुमंडल क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को कंबल प्रदान किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।