फारबिसगंज में आयीं नई आईएएस एसडीएम का दिखा सख्त रवैया

फारबिसगंज में आयीं नई आईएएस एसडीएम का दिखा सख्त रवैया
WhatsApp Channel Join Now
फारबिसगंज में आयीं नई आईएएस एसडीएम का दिखा सख्त रवैया


फारबिसगंज में आयीं नई आईएएस एसडीएम का दिखा सख्त रवैया


फारबिसगंज में आयीं नई आईएएस एसडीएम का दिखा सख्त रवैया








अररिया, 23दिसंबर(हि.स.)। फारबिसगंज में अनुमंडल प्रशासन का बुलडोजर हल्की विरोध के बावजूद अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चला।फारबिसगंज में एसडीएम के रूप में आयी नई आईएएस शैलजा पांडेय शनिवार को प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ सड़क पर उतरी और सख्ती से अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की।अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर एक तरफ से चलता चला गया।कई स्थानों पर प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध भी हुआ लेकिन प्रशासन के दृढ़ निश्चय के सामने किसी का नहीं चला।बात से समझने वाले को बात से तो बात से नहीं समझने वालों पर पुलिसिया डंडा भी चला।

सख्त एक्शन में आते हुए फारबिसगंज एसडीएम आईएएस शैलजा पांडेय,डीएसपी खुशरू सिराज,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार, सीओ संजीव कुमार,फारबिसगंज थानाध्यक्ष आफताब अहमद,भारी संख्या में चार थाना की पुलिस और भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ सड़क पर उतरे।नगर परिषद के कर्मचारी के साथ सुभाष चौक से अतिक्रमणकारियों को खदेड़ने का काम शुरू हुआ,जो दिन भर चलता रहा।

सदर रोड में सरकारी जमीन को अतिक्रमित कर बनाए गए पक्के निर्माण कार्य को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया।वहीं दुकान के ऊंचाई में लगे दुकान के बोर्ड को भी बुलडोजर से हटा दिया गया।कच्चा या पक्का निर्माण कार्य सभी पर एक समान प्रशासनिक डंडा चला।इस दौरान बाजार में अफरातफरी का माहौल बना रहा।दुकानदार अपनी दुकान बंद कर सड़क पर जमे रहे।वहीं दूरदराज के दुकानदार मजदूरों को लगाकर दुकान के समाने अतिक्रमित जमीन को खाली करवाने की दिशा में लगे रहे।इससे पहले शहर में लगातार कई दिनों से अनुमंडल प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने को लेकर माइकिंग की गई थी।

एसडीएम ने कहा कि शहर में लगते लगातार जाम से निजात के लिए प्रशासन की ओर से यह कार्रवाई की गई है।फिर से अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने बाजार में रेलवे की जमीन पर गुमटी चलाए जाने के मामले को लेकर भी जांच करने की बात कही।अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान स्वयं एसडीएम अंगुली दिखाकर अतिक्रमित जमीन को कब्जा मुक्त कराते देखे गए।इस दौरान अतिक्रमण करने वालों से जुर्माने की राशि नगर परिषद प्रशासन के द्वारा वसूला गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story