एसडीएम ने कॉलेज के लैब,लाइब्रेरी और मान्यता के सर्टिफिकेट का लिया जायजा
अररिया, 25 जून(हि.स.)।
विभागीय निर्देश के आलोक में मंगलवार को फारबिसगंज एसडीएम शैलजा पांडे ने शिक्षा विभाग के डीपीओ के साथ फारबिसगंज कॉलेज,जीरा देवी शीतल साह महिला महाविद्यालय सहित अन्य कॉलेज का जायजा लिया।एसडीएम ने कॉलेज में निहित लाइब्रेरी,साइंस लैब सहित कॉलेज के मान्यता से संबंधित प्राण पत्र का अवलोकन किया।फारबिसगंज कॉलेज सहित अन्य कॉलेज में पुस्तकालय में छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं और बैठकर अध्ययन करने सहित अन्य समस्याओं को लेकर भी जानकारी ली।
मामले को लेकर जानकारी देते हुए एसडीएम शैलजा पांडे ने बताया कि विभागीय निर्देशों के आलोक में कॉलेज में लाइब्रेरी,लैब और छात्रों को मिलने वाली अन्य सुविधाओं को लेकर निरीक्षण किया गया।उन्होंने कहा कि कॉलेज में होने वाली पढ़ाई और पाठ्यक्रम के साथ साथ कॉलेज के मान्यता को लेकर मिले प्रमाण पत्र का भी अवलोकन किया।जांच और निरीक्षण को लेकर रिपोर्ट विभाग को सुपुर्द किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।