फारबिसगंज में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चला बुलडोजर
अररिया, 09जनवरी(हि.स.)। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह से मूड में है।लगातार अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में फारबिसगंज रेफरल रोड में अनुमंडल प्रशासन ने नगर परिषद प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमित जमीन को कब्जा मुक्त कराने को लेकर अभियान चलाया।सख्ती के साथ अनुमंडल प्रशासन ने अवैध रूप से निर्मित कच्चे और पक्का निर्माण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए उसे जमींदोज कर दिया गया।
मंगलवार को रेफरल रोड में चले अतिक्रमण हटाओ अभियान में फारबिसगंज एसडीएम आईएएस शैलजा पांडेय,एसडीपीओ खुशरू सिराज,अंचल अधिकारी संजीव कुमार,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार,थानाध्यक्ष आफताब अहमद,नगर परिषद के प्रभारी प्रधान सहायक कामख्या नारायण सिंह उर्फ कुंदन सिंह,स्वच्छता प्रभारी सूरज कुमार सोनू सहित नगर परिषद के अन्य कर्मी मौजूद थे।अभियान से पहले लगातार तीन दिनों तक अनुमंडल प्रशासन के निर्देश पर शहर में माइकिंग की गई थी और अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमित जमीन को कब्जा मुक्त करने का निर्देश दिया गया था।
प्रचार प्रसार के दौरान कई अतिक्रमणकारियों ने अपना बोर्ड और निर्माण को हटा लिया था।लेकिन दर्जनों अतिक्रमणकारी जमीन को कब्जा मुक्त नहीं किया था।जिसको लेकर एसडीएम, एसडीपीओ, सीओ और नप के ईओ भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ सड़क पर उतरकर बुलडोजर की मदद से कच्चा और पक्का निर्माण को ध्वस्त किया।इस दौरान नगर परिषद प्रशासन की ओर से जुर्माने की राशि भी वसूली गई।अनुमंडल प्रशासन की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ लगातार चल रहे अभियान से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।