तीन एसआई के सेवानिवृति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन
अररिया, 11 सितंबर (हि.स.)।
फारबिसगंज थाननमे पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक जनार्दन कुमार राय, मंसूर आलम और मोहम्मद अल हक के सेवानिवृति पर बुधवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा मौजूद थे।आयोजित कार्यक्रम में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने तीनों के सेवाकाल की प्रशंसा करते हुए सेवानिवृति काल के परिवार के साथ सुखद तौर पर बिताए जाने की अपेक्षा जताई।मौजूद अधिकारियों ने सेवानिवृत हुए पुलिस अधिकारियों का माला पहनाकर और गिफ्ट प्रदान कर सम्मानित किया।
मौके पर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह,अपर थानाध्यक्ष रौशन कुमार, एसआई प्रीति कुमारी,कुमारी बबीता,संजीव कुमार सिंह,अरविंद कुमार सिंह,रंजन कुमार सिंह,अवधेश कुमार सिंह,लक्ष्मी कुमारी,राजा बाबू,सरोज कुमारी, सिम्पी कुमारी,मुंशी दीपक कुमार,पीटीसी राजीव कुमार सिंह,ध्रुव कुमार,अमित कुमार,अजय प्रसाद आदि मौजूद थे।थाना परिसर में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह में सेवानिवृत हुए तीनों पुलिस अधिकारी सम्मान पाकर भाव विह्वल हो उठे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।