फारबिसगंज थानाध्यक्ष ने अधीनस्थों के साथ की बैठक

WhatsApp Channel Join Now
फारबिसगंज थानाध्यक्ष ने अधीनस्थों के साथ की बैठक


फारबिसगंज/अररिया, 5 अक्टूबर (हि.स.)। फारबिसगंज आदर्श थाना के थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने आज फारबिसगंज थाना में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारियों व कांड के अनुसंधानकर्ताओं के साथ आज बैठक कर लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था को लेकर चर्चा करते हुए कई आवश्यक निर्देश भी दिये।

थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने फारबिसगंज थाना में पदस्थापित सभी कनीय पुलिस पदाधिकारी सह कांडों के अनुसंधानकर्ताओं से बारी-बारी से उनके पास लंबित कांडों के संदर्भ में जानकारी ली। समीक्षा बैठक के दौरान थानाध्यक्ष ने कांड के अनुसंधान कर्ताओं को लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन करने, लंबित कांडों में फरार चल रहे आरोपियों,वारंटियों को गिरफ्तार करने, थाना में दर्ज पुराने आपराधिक मामले में हाल के दिनों में जेल से जमानत पर रिहा होकर बाहर रहने वाले पुराने अपराधियों के गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर रखने के निर्देश भी दिये।

इस मौके पर अपर थानाध्यक्ष आदित्य किरण, अनि अरविंद कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, एसडी सिंह, अमित राज, अखिलेश प्रसाद सिंह, दीपक कुमार, राजीव कुमार सिंह, राजा बाबु पासवान, सिंपी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, शंभु सिंह, थानाध्यक्ष के रीडर ध्रुव कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story