वाहन चेकिंग के क्रम में 75 बोतल नेपाली शराब के साथ मोटरसाइकिल जब्त
अररिया, 08 अक्टूबर(हि.स.)।
फारबिसगंज के मटियारी स्थित ठाकुर टोला के पास वाहन चेकिंग के क्रम में मंगलवार को पुलिस ने एक मोटरसाइकिल के साथ 75 बोतल नेपाली शराब बरामद किया।
हालांकि शराब तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहा।दरअसल जब पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी तो एक मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर भागने लगी।जिस पर पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए दौड़ लगाई तो मोटरसाइकिल पर सवार तस्कर गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया।पुलिस ने गाड़ी जब्त करते हुए जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमे से 75 बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया।छापेमारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक अमरेंद्र कुमार सिंह,राजनंदिनी सिन्हा,पीटीसी संजीव कुमार एवं टाइगर मोबाइल के जवान मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।