खुलेआम हथियार का प्रदर्शन करने वाला नाबालिग को पुलिस ने पकड़ा
अररिया, 20 अप्रैल(हि.स.)। फारबिसगंज थाना पुलिस ने शोभायात्रा जुलूस में खुलेआम अवैध हथियार का प्रदर्शन करने वाले एक नाबालिग को पकड़ा है।युवक सुलतान पोखर वार्ड संख्या दो का रहने वाला है।केशरी मुहल्ला में स्थापित श्री विष्णु विराट रूप नवाह संकीर्तन महायज्ञ के प्रतिमा विर्सजन के दौरान नाबालिग युवक खुलेआम हथियार लहरा रहा था,जिसे पटेल चौक के पास पुलिस ने पकड़ा।टाइगर मोबाइल के जवानों के साथ थाना के अन्य पुलिस अधिकारियों ने उसे धर दबोचा।
मामला शुक्रवार देर शाम की है।श्री विष्णु विराट रूप महायज्ञ की प्रतिमा विर्सजन को लेकर शोभायात्रा निकाली गई थी।जिसमे नाबालिग युवक भी शामिल था।वह युवक कमर में अवैध हथियार रखे हुए था।पटेल चौक के पास डीजे के धुन पर हथियार निकालकर प्रदर्शन करने लगा।इसी दौरान सुरक्षा और विधि व्यवस्था में लगे पुलिस अधिकारी और जवानों ने उसे धर दबोचा और फारबिसगंज थाना ले आया।जिसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।