कारोबारी जितेंद्र साह के घर भीषण चोरी मामले में अफजल गिरफ्तार,10 हजार नगद और ई-रिक्शा बरामद
अररिया 01दिसंबर(हि.स.)। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मटियारी वार्ड संख्या चार स्थित आढ़ती जितेंद्र कुमार साह पिता - प्रेमचंद साह के तालाबंद घर में छठ के समय भीषण चोरी मामले में पुलिस ने भागकोहलिया के वार्ड संख्या दो के रहने वाले मो.अफजल पिता -उमर अली को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इनके पास से दस हजार रुपैया नगद, ई रिक्शा के साथ ताला तोड़ने के लिए प्रयुक्त होने वाले औजार भी बरामद किया।
फारबिसगंज थानाध्यक्ष आफताब अहमद और एसआई रौनक कुमार ने सशस्त्र पुलिस बलों के साथ छापेमारी कर अफजल को चोरी मामले में गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि फारबिसगंज थाना में 20 नवंबर 2023 को आढ़ती जितेंद्र कुमार साह ने प्राथमिकी कांड संख्या 1036/23 भादवि की धारा 457,380 के तहत दर्ज कराया था।जिसमे उन्होंने बॉस लाख से अधिक मूल्य के नगद और जेवरात के चोरी होने की बात कही थी।मामले में उनके द्वारा घर के दाई समेत तीन लोगों पर चोरी में शामिल होने की शंका जाहिर की गई थी।मो.अफजल की गिरफ्तारी की पुष्टि फारबिसगंज थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने भी की।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।