विशेष समकालीन अभियान में लूटकांड के दो आरोपी सहित छह गिरफ्तार

विशेष समकालीन अभियान में लूटकांड के दो आरोपी सहित छह गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
विशेष समकालीन अभियान में लूटकांड के दो आरोपी सहित छह गिरफ्तार














अररिया 23 जून(हि.स.)। अररिया एसपी अमित रंजन के आदेश और फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में गंभीर मामलों में फरार चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तारी के लिए थाना पुलिस की ओर से विशेष समकालीन अभियान चलाया गया,जिसमे फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह की अगुवाई में थाना पुलिस ने छापेमारी कर लूटकांड मामलों के दो वांछित आरोपितों सहित कुल छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए थाना में दर्ज व्यवसायी लूटकांड के अभियुक्त हरिपुर वार्ड संख्या चार निवासी मो. सुख्तार उर्फ पप्पू, मोटरसाइकिल मोबाइल और पैसा लूट मामले के अभियुक्त मथुरा वार्ड संख्या 12 निवासी मो. मिकाइल ,थाना में बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के प्राथमिकी अभियुक्त अशोक ऋषिदेव को हरिपुर गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया।

वहीं फारबिसगंज थाना में दर्ज मामले के प्राथमिकी अभियुक्त हरिपुर वार्ड संख्या 10 निवासी चुनचुन पासवान एवं थाना में दर्ज ममाले के प्राथमिकी अभियुक्त मो. जग्गू और मो. निकाईल को मधूरा वार्ड नंबर 12 में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story