मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र रूपेश कुमार सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र रूपेश कुमार सम्मानित


अररिया 15 अप्रैल(हि.स.)।

फारबिसगंज स्थित प्लस टू द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय के छात्र रूपेश कुमार पिता चंद्रगुप्त महतो को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मैट्रिक परीक्षा में टॉपर की श्रेणी में आने पर मंगलवार को सम्मानित किया गया। उनके सफल प्रदर्शन के उपलक्ष्य में पंडित रामदेनी तिवारी द्बिजदेनी क्लब के संस्थापक विनोद कुमार तिवारी एवं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ने उन्हें प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कार प्रदान किया।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे और छात्र की इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह का उद्देश्य अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करना था ताकि वे भी मेहनत और लगन से पढ़ाई कर सफलता हासिल कर सके। विद्यालय प्रशासन ने कहा कि रूपेश की यह उपलब्धि स्कूल के लिए गौरव का विषय है और इससे अन्य छात्रों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story